कर मूल्यांकन विभाग में भारी भ्रष्टाचार का लगा गंभीर आरोप

भिवंडी :  भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका के टैक्स विभाग में भारी भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए शिवसेना शहर सचिव ने 27 लाख का टैक्स कर मूल्यांकन विभाग के कंप्यूटर से उड़ा देने का सनसनी खेज खुलासा कर इस की शिकायत एक वर्ष पूर्व मनपा प्रशासन से करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर मामला दर्ज करने की मांग की थी लेकिन आज तक इस मामले में कोई कारवाई न कर दोषियों को बचाने का गंभीर आरोप भी मनपा प्रशासन पर लगाए जा रहे हैं ।

मनपा के टैक्स विभाग में हाउस नंबर 815/0 पर बकाया 27 लाख का टैक्स कम्प्यूटर से उड़ाया गया है लेकिन ये प्रॉपर्टी मनपा के कब्जे में नही है और न ही नीलामी प्रक्रिया द्वारा किसी को बेचा गया है,फिर प्रॉपर्टी नंबर 815/0 पर टैक्स डिपार्टमेंट के कंप्यूटर में दिख रहा 27 लाख का बकाया रकम कैसे गायब हो गया इस तरह की लिखित शिकायत महेंद्र कुंभारे ने मनपा आयुक्त से की है। शिकायतकर्त्ता महेंद्र कुंभारे ने संदेश व्यक्त किया है कि मनपा आयुक्त को टैक्स डिपार्टमेंट में हुई इस प्रकार के सभी मामले की जांच करनी चाहिए क्योंकि अगर सच्चाई से जांच की गई तो इस प्रकार के कई मामले भी सामने आ सकते है।

टैक्स डिपार्टमेंट में फैले भ्रष्टाचार से मनपा का कई करोड़ों का राजस्व नुकसान हुआ है। वहीं इस मामले में मनपा प्रशासक व आयुक्त विजयकुमार म्हासाल ने वार्ड समिति 04 के अंतर्गत आने वाले हाउस नंबर 815 के 27 लाख टैक्स डिपार्टमेंट के कंप्यूटर से गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद कर मूल्यांकन विभाग के उपायुक्त दीपक झिंझाड़ को मामले की जल्द जांच कर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।जबकि  शिकायतकर्ता महेंद्र कुंभारे ने आयुक्त से टैक्स डिपार्टमेंट के तत्तकालीन कंप्यूटर ऑपरेटर और जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।


रिपोर्टर : मुस्तकीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.