महानगर में बिना परमिट के दौड़ रहे हजारों ऑटो रिक्शा

मुरादाबाद ..महानगर में जाम की सबसे बड़ी दिक्कत बन रहे बिना परमिट के ऑटो रिक्शा जोकि शहर भर में बिना किसी रोकथाम के सड़कों पर सरपट दौड़ते नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाम की समस्या बनी रहती है जो की मुरादाबाद में पुलिस की से बड़ी सिर दर्दी बनी हुई है साथ  ही ऑटो रिक्शा की वजह से आम जनमानस को घंटों जाम मैं मजबूर होकर बरदास करना पड़ता है लेकिन यह बिना सिटी परमिट के हजारों की संख्या में ऑटो रिक्शा कैसे चल रहे हैं आखिरकार महानगर की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ऑटो रिक्शा पर पुलिस कार्यवाही करने में नाकाम क्यों है जबकि संभल चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी में ऑटो रिक्शा की वजह से घंटे तक जाम लगा रहता है और पुलिसकर्मी बिना किसी जद्दोजहद के तमाशबीन बने देखते रहते हैं और ऑटो रिक्शा अपनी मनमर्जी कहीं भी खड़ी कर जाम लगा देते हैं जिसका एक दृश्य आपको फोटो में भी देखने को मिली रहा है  आपको बता दें मुरादाबाद डबल फाटक पर अवैध ऑटो की वजह से डबल फाटक का जाम खतम ही नहीं हो रहा है  जहां पर पब्लिक तो पस्त नजर आ रही है और पुलिस मस्त नजर आ रही है बताया जाता है कि अवैध ऑटो मुरादाबाद में लाइन के अनुसार लगातार चल रहे हैं जिन पर प्रशासन की भी गाड़ियों का निकलना होता है लेकिन इन ऑटो रिक्शा पर किसी का कोई एक्शन नहीं होता है  आखिरकार यह ऑटो रिक्शा बिना परमिट के इतने धड़ल्ले से कैसे दौड़ रहे हैं आखिर इनको किसका संरक्षण प्राप्त हो रहा है पूरी खबर देखें अगले अंक में।

 

रिपोर्टर : आलम अंसारी / शरीफ उद्दीन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.