मुरादाबाद: अरुणाचल प्रदेश की बनी शराब व कच्ची अवैध शराब की तस्करी करने वाले पाँच तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाखो रुपए की अरुणाचल प्रदेश की बनी शराब  व कच्ची अवैध शराब की तस्करी करने वाले पाँच तस्करों की घेराबंदी कर अवैध हथियारों व जिंदा कारतूस सहित 30 पेटी  अंग्रेजी शराब  ब 100 लीटर प्लास्टिक कैन में यूरिया अन्य केमिकल  ब  दो कारो के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया I

बताते चले की उच्चाधिकारियों के निर्देश पर   पंचायत चुनाव के मद्देनजर  अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह व  प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह द्वारा पुलिस  टीमे गठित कर  चैकिंग अभियान  चलाया गया  ।

मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने ठाकुरद्वारा कमलापुरी रोड स्थित भमालपुरा बाग में नाकेबंदी कर  पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार गौरव यादव , अरुण उर्फ गौरव, विकल चौहान, उत्तराखंड के थाना जसपुर मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया I
 

क्षेत्रअधिकारी  अनूप सिंह यादव ने बताया कि यह शराब के तस्कर कई जनपदों में अवैध शराब सप्लाई करते थे | काफी लम्बे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहे है | वही इन आरोपियों पर पूर्व में भी कई मुकदभे विभिन्न थानों में  दर्ज है I

रिपोर्टर  : अनिल शर्मा
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.