तेंदुए ने घर में घुसकर पालतू कुत्ते को बनाया निवाला ग्रामीणों में दहशत

जनपद मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के गांव  रमनावाला मे तेंदुए ने घर में घुसकर पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना डाला | कुत्ते की चीख-पुकार पर जब तक किसान का परिवार उठा तब तक तेंदुआ कुत्ते को अपना निवाला बना चुका था I परिजनों के शोर-शराबे पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे लाठी डंडे लेकर तेंदुए का पीछा किया I तेंदुआ भीड़ को देखकर नदी के जंगल में समा गया I

कोतवाली के गांव रमना वाला निवासी सरदार सतनाम सिंह ने अपने घर की सुरक्षा के लिए एक पालतू कुत्ता पाल रखा है I बीती रात 10:00 बजे कुत्ता घर के आंगन में बंधा था I इसी दौरान तेंदुए ने घर में घुसकर कुत्ते को अपना निवाला बनाने का प्रयास किया उस समय परिजन चारपाई पर बाहर बैठे थे तेंदुए को देखकर लाठी डंडे से दौड़ा लिया I शराब की सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तेंदुए का पीछा किया तेंदुआ भीड़ को देखकर नदी के जंगल में भाग गया | गरीब रात्रि 2:00 बजे के आसपास फिर तेंदुए ने घर में घुसकर पालतू कुत्ते का निवाला बना डाला चीख-पुकार पर परिवहन परिजन जब तक उठे तब तक तेंदुआ कुत्ते का निवाला बना चुका था | बताते चलें कि 1 सप्ताह पूर्व इसी गांव के सरदार मुख्त्यार सिंह के पालतू कुत्ते को भी तेंदुए ने अपना निवाला बनाया था । ग्रामीणों का कहना है कि अब तक वह अब तक दर्जनों पशुओ,पालतू कुत्तों, जंगली जानवरों का तेंदुआ अपना निवाला बना चुका है | कई बार शिकायत के बाद भी वन विभाग में तेंदुआ पकड़ने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जिससे क्षेत्र के लोग I तेंदुए की दहशत में हैं |

अंग्रेज सिंह ,हरदयाल सिंह, हरपाल सिंह, का कहना है कि करीब 1 महीने से तेंदुआ लगातार गांव  के आसपास दिखाई दे रहा है । इस संबंध में कई बार शिकायत की लेकिन वन विभाग ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं  दिया | इस समय गन्ना छिलाई ब गेहूं कटाई का काम चल रहा है I हमेशा तेंदुए का खौफ सफाई रहता है पूरी रात अपने पशुओं के घर की रातो रात जागकर पहरेदारी करनी पड़ रही है | ग्रामीणों ने क्षेत्र में तेंदुआ पकड़ने के लिए जाल लगाए जाने की मांग की है I वन क्षेत्राधिकारी सुरेश जोशी का कहना है कि इस संबंध में अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं मिली है I अगर जानकारी मिलती तो निश्चित ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजकर तेंदुए की लोकेशन ट्रेसस की जाती |

रिपोर्टर :अनिल शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.