होली का मंदिर में छठे दिन भी रुद्रा अभिषेक का कार्यक्रम जारी

मुरादावाद / ठाकुरद्वारा सिद्धिविनायक सेवा संस्था द्वारा सावन के पांचवे दिन भी होली का मंदिर पर शिव भक्तों द्वारा  भगवान शिव का किया गया रुद्राभिषेक
सिद्धिविनायक सेवा संस्थान के प्रबंधक नागेंद्र शिव कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष संस्था के कार्यकर्ता सावन के महीने में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल पैदल लाकर मंदिरों में अभिषेक करते थे । करोना काल के कारण काँवर प्रतिबंध लग जाने के कारण संस्था ने निर्णय लिया कि कावर बेड़ा के साथ मिलकर श्रावण मास में प्रतिएक दिन समय प्रातः 07:00 बजे होलिका मंदिर प्रांगण में रुद्रा अभिषेक करने का संकल्प लिया। 25 जुलाई से होली का मंदिर  श्रावण मास में प्रतिदिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जा रहा है । इस दौरान श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचकर रुद्रा अभिषेक में शामिल हो रहे हैं l थ्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर परिसर में पहुंचकर हवन यज्ञ के बाद रुद्रा अभिषेक कर अपने घर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना कर रहे हैं  | सिद्धिविनायक सेवा संस्थान के प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने शिव भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में समय से पहुंचकर मंदिर में रुद्रा अभिषेक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शामिल होने की अपील की है । फोटो ठाकुरद्वारा के होली का मंदिर में श्रद्धालु रुद्राभिषेक करते  I

रिपोर्टर : अनिल शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.