दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन में ठाकुरद्वारा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मुरादावाद  / ठाकुरद्वारा : अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर मंतर में चल रहे किसान विरोधी कानूनों को साफ करने की मांग को लेकर ठाकुरद्वारा के  किसान नेता प्रीतम सिंह नरेश सिंह अपने साथियों के साथ पहुंच कर प्रदर्शन किया I बताया कि किसान संसद 22 जुलाई से चल रही है । जिसमें आज की अध्यक्षा एडवोकेट आराधना भार्गव उपाध्यक्ष हरवंश सिंह की उपस्थिति में  खेती के बारे में विचार रखे कहा कि ठेका खेती कानून में लिखा है ,कि किसान को लागत के सामान जैसे बीज कीटनाशक यंत्र कारपोरेट से खरीदने होंगे ,और किसान को अपनी इच्छा के अनुसार फसल बोने का अधिकार नहीं होगा । बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने हिसाब से खेती और रेट तय करेंगे I

किसान कारपोरेट का बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा । जब किसान की फसल तैयार हो जाएगी Iतव बाजार  रेट सस्ता हो जायेगा I तव  कंपनी किसान की पैदावार को गुणवत्ता के नाम पर अस्वीकृत कर देगी । किसान ओने पौने रेटों में बेचने के लिए मजबूर होगा I अपनी फसल को तैयार करने के लिए किसान को बैंक को तथा कर्ज दाता संस्थाओं से कर्ज लेना होगा I कर्ज की वापसी ना होने पर किसान की जमीन को नीलाम कर दिया  जाएगा । बड़ी-बड़ी कंपनियां बड़ी-बड़ी कंपनियां मशीनों से काम करेगी | तब भूमिहीन किसान मजदूर पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा I धारा नंबर 16 के अनुसार ठेका खेती को अमल में लाने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को आवश्यक गाइडलाइन पालन कराने हेतु कर सकती है । किसानों ने हुंकार भरी कि जब तक केंद्र सरकार किसी के तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक देश के किसान आंदोलन करते रहेंगे I

रिपोर्टर : अनिल शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.