नशे के अवैध कारोबार के चलते युवा बचाओ मुहिम के तहत एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद/ ठाकुरद्वारा : नशा मुक्ति अभियान के तहत नगर के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते युवा बचाव मुहिम के तहत इस अभियान के संयोजक अर्जुन चेतन के नेतृत्व में 1000 युवा से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उप जिला अधिकारी परमानंद को देकर ठाकुरद्वारा नगद व देहात क्षेत्र को नशा मुक्त कराए जाने की मांग की है I ज्ञापन में कहा गया है कि ठाकुरद्वारा नगर में क्षेत्र में चल रहे नशे के अवैध गैरकानूनी कारोबार चरस, गांजा ,अफीम, स्पैक  व सूखा नशा का इस्तेमाल करने वाले युवाओं की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है । वही इस काले कारोबार को करने वाले लोगों ने तमाम युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी है I

इस अभियान की शुरुआत होते ही लोगों ने अपना समर्थन देकर इस मुहिम को और अधिक तेज करने की मांग की है I जापान के माध्यम से कहा गया है। कि सूखा नशा करने वाले व्यस्त था नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाकर कठोर से कठोर कार्रवाई कराई जाए ताकि ठाकुरद्वारा नगर व देहात क्षेत्र के युवा इस नशे से बच सकें । अर्जुन चेतन ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा । क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि इस तरह के नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का बिना किसी भय के खुलकर सहयोग करें । ज्ञापन देने वालों में मोहित सागर, अक्षय बाल्मीकि, शिवा रत्नाकर ह्वरदेश कश्यप, जयकुमार ,रोहित कुमार , आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्टर : अनिल शर्मा
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.