नालछा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत भूमि पूजन किया गया

नालछा : जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्रीय विकास पुरुष विधायक कालू सिंह जी ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत सराय उमरपुरा बिलोदा मैं सुदड सड़क निर्माण हेतु रुपए क्रमश 20-20 लाख रुपएरतवा  मैं सीसी रोड 4 लाख रुपए ढाल बेकलिया तालाब निर्माण 2 करोड़ 15 लाख कर कुल राशि 2 करोड़ 79 लाख रूपये स्वीकृत कर भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रघु निनामा मंडल अध्यक्ष बगड़ी लोकेंद्र चौधरी एवं ग्रामीणो  जनप्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि सरपंच गण  उपस्थित रहे विधायक द्वारा अपने उद्बोधन ने कहा गया है कि ग्रामीणों की लबे समय से जो मांग थी वह मैंने माननीय मुख्यमंत्री के निवेदन कर इस क्षेत्र के विकास हेतु स्वीकृत करायी हैं आप लोगों का इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी को सहयोग करते रहेंगे तो निरंतर विकास की गंगा बहाता रहूंगा ग्रामीणों ने विधायक का आभार माना

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल 

Leave a Reply



comments

  • No Previous Comments found.