बगिया मां के नाम योजना की हितग्राहियों से चर्चा की एवं कार्यों का निरीक्षण किया

नलखेड़ : सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे ने आगर जनपद की भ्याना एवं बटावदा ग्राम पंचायतों में एक बगिया मां के नाम योजना की हितग्राहियों से चर्चा की एवं कार्यों का निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत ने हितग्राहियों को बगिया की उचित देखरेख एवं पोषण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया एवं जैविक विधि से पौधों के पोषण हेतु जोर दिया। मौके पर मनरेगा परियोजना अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा, उपयंत्री देवराज मुंघाटे,।उपयंत्री पूजा सिंह, रोजगार सहायक राजपाल सिंह, सरपंच, सचिव एवं एक बगिया मां योजना की हितग्राही उपस्थित रही।

रिपोर्टर : इमरान लाला 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.