नासिक ग्रामीण पुलिस बल की ओर से पुलिस अधीक्षक श्री बालासाहेब पाटिल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस को सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (₹5,00,000) सौंपी गई।
नाशिक : इस वर्ष राज्य में कई स्थानों पर भारी वर्षा के कारण कृषि एवं पशुधन को भारी नुकसान हुआ है। भारी वर्षा एवं बाढ़ के इस दौर में पुलिस विभाग दिन-रात सतर्क रहा है और स्थानीय स्तर पर अपना कर्तव्य निभाया है। इसी सामाजिक चेतना के साथ और इस भारी वर्षा से प्रभावित किसानों के प्रति कृतज्ञता स्वरूप, माननीय पुलिस अधीक्षक श्री बालासाहेब पाटिल ने नासिक ग्रामीण पुलिस बल की ओर से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त योगदान से एकत्रित सामाजिक उत्तरदायित्व निधि के ₹5,00,000 (पाँच लाख) का चेक मुंबई में राज्य के मुख्यमंत्री माननीय देवेंद्र फडणवीस को सौंपा। इस अवसर पर, माननीय मुख्यमंत्री ने नासिक ग्रामीण पुलिस बल की सामाजिक ज़िम्मेदारी और भारी बारिश के दौरान स्थानीय स्तर पर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस धनराशि का उपयोग आपदा प्रभावित नागरिकों की मदद के लिए किया जाएगा।
रिपोर्टर : भूषण घनश्याम भुसारे

No Previous Comments found.