सीमावर्ती क्षेत्र में नवरात्र पूजन के बाद शनिवार को विसर्जन यात्रा बड़े धूमधाम से संपन्न हुई।

बाबागंज/बहराइच: जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र में नवरात्र पूजन के बाद शनिवार को विसर्जन यात्रा बड़े धूमधाम से संपन्न हुई। बाबागंज, रूपईडीहा, जमोग बाजार, पंडित पुरवा, शंकरपुर, सहित कई गांव में रखी लगभग 165 मूर्तियां पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा के लिए निकाली गई।

शोभायात्रा बाबागंज परमहंस के मंदिर तक गई जहां मंदिर पर पूजा पाठ के बाद शोभा यात्रा गायघाट के लिए आगे बढ़ाई गई। रुपईडीहा थाना अध्यक्ष अभय सिंह पुलिस चौकी इंचार्ज बाबागंज सुभाष चंद्र यादव सिपाहियों व एसएसबी के साथ शांति सुरक्षा की व्यवस्था में लगे रहे। गांव से अधिक भीड़ की संख्या में आए हुए लोगों को जगह जगह रोककर उन्हें वापस किया गया। श्री यादव ने सभी आयोजकों से शांति सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किए जाने की अपील की। बाबागंज क्षेत्र में दोपहर तक मूर्तियां गायघाट के लिए निकलती रही।

रिपोर्टर " नईम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.