सरीला नगर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान मंगलवार को दुकानें खोलने पर पुलिस चौकी प्रभारी ने छः दुकानदारों के चालान काटे।

लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को दुकानें खोलने पर पुलिस चौकी प्रभारी शरदचंद्र पटेल ने छः दुकानदारों के चालान काटे। चौकी प्रभारी शरदचन्द्र पटेल ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी दुकानदार ने लॉक डाउन के दौरान अपनी दुकान खोली और अकारण सड़क पर घूमते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया है। मंगलवार की दोपहर में सरीला नगर के कई दुकानदारों ने चोरी छिपे अपनी दुकानें खोल लीं थी। पुलिस ने नगर के मैन मार्केट, में दुकान खोलकर सामान दे रहे व बिना मास्क लगाए छः दुकानदारों को पकड़ कर चालान किया है।चौकी प्रभारी शरदचन्द्र पटेल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।इस मौके पर सरीला पुलिस चौकी प्रभारी शरदचंद्र पटेल,कांस्टेबल रमेशचंद्र, श्रवण कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

संवाददाता: अमित द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.