ईद की खरीददारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भारी भीड़।

इटावा-कल शुक्रबार को ईद के त्योहार को लेकर शहर के बाजारों में भारी भीड़ देखी गयी।कोरोना काल को लेकर कोई कोई इंतजाम भी नही किये गये न तो कोई शोशल डिस्टेंस का पालन करते दिख रहा था और न ही कोई माश्क जरूरी समझ रहा था।सब कुछ  वैसे ही आम दिनों के समय का हाल चल रहा था। वैसे तो कहने को रेडीमेड कपड़ों की दुकानें बंद चल रही है लेकिन बाजार में सब कुछ खुले आम बिक्री हो रही है शटर के ताले खोल कर ग्राहकों को जल्द अंदर घुसेड़ दिया जाता है और शटर को बंद कर दिया जाता जैसे ही ग्राहक सामान ले लेता है वैसे ही जल्द फुर्ती से शटर खोल कर ग्राहकों को बाहर कर दिया जाता है और बन्द हो जाता है।ज्यादातर दुकानदारों का बिक्री का यही ढंग सुचारू रूप से चालू है।

रिपोर्ट-वी पी राजन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.