बसनही थाना क्षेत्र में अपराधियो ने लुटे बाइक केमरा व मोबाइल पीड़ित आवेदक को रखा बीस घंटा थाने में!

सोनवर्षा राज प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां विश्वास पर मंगाया लाखों का वीडियो कैमरा लेकर फरार हो गया युवक। घटना मंगलवार दोपहर की है। मधेपुरा जिले के उदा किशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर निवासी कारे मुखिया का पुत्र सुधीर मुखिया ने बताया कि बीते मंगलवार दोपहर को एक युवक मुझे फोन किया और कहा कि बर्थडे पार्टी है तुम अपना वीडियो कैमरा लेकर मंगला बाजार आओ। तो मैने अपने दो स्टाफ बादल और चंचल के साथ वीडियो कैमरा लेकर अपने अपाचे बीआर 43 डी 3818 से चल दिया, मंगला बाजार पहुंचने के बाद उसने मुझे सरौनी जाने को कहा, जब हम लोग सरौनी जाने लगे तो रास्ते में टेहरा शिव मंदिर के पास उसने मुझे रोका और मुझसे मेरा गाड़ी मांगा तो मैने दे दिया और गाड़ी पर ही कैमरा बांधा हुआ था। उसने गाड़ी और कैमरा लेकर वहां से चला गया, थोड़ी देर तक नहीं आने के बाद मैने उसे फोन किया तो उसका फोन बंद हो गया, तब मुझे लगा कि वो मेरा गाड़ी और कैमरा लेकर भाग गया। तब मैंने बसनही थाना फोन किया,

मौके पर पहुंची पुलिस के साथ कुछ दूर खोजबीन किया तो मोटरसाईकिल मिला लेकिन वीडियो कैमरा गायब था। जब मैं अपने स्टाफ बादल कुमार को उक्त मामले को लेकर बसनही थाना पुलिस को आवेदन देने भेजा तो आवेदन लेने के बजाय थाने के चौकीदार नौशाद आलम ने उल्टे बादल को ही हाजत में करीब बीस घंटे तक बंद कर दिया। दूसरे दिन बुधवार को जब हम लोग थाने पहुंचे तब पुलिस ने बादल को छोड़ा गया इस बाबत में डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया की हम पीड़ित से मिलकर हम छानवीन करेंगे और अपराधी को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 संवाददाता:-मनोज कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.