प्रदेश सरकार पर लगाया शिक्षामित्रों के साथ उपेक्षा का आरोप -मनोज यादव

देवरिया: शिक्षामित्रों ने सोशल मीडिया पर दिखाया दम प्रदेश सरकार पर लीलापुर भैंसहाँ प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत शिक्षामित्र मनोज यादव ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नाराज़गी ज़ाहिर की ,31 मई को सभी शिक्षामित्र अपने अपने घरों में उपवास रखकर धरना दिया,तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी माँग मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक हैसटैग कर पहुँचाया.

जिनमे पंचायत चुनाव में जान गँवा बैठें शहीद शिक्षामित्रों के परिजनों को तत्काल नौकरी एवं आर्थिक मदद की शासन से माँग की ,शिक्षामित्रों का पुनः समायोजन ,जून माह का तत्काल मानदेय TET पास शिक्षामित्रों के लिए तत्काल परीक्षा आयोजित कर पद भरें.समायोजित शिक्षक से शिक्षामित्र बने मनोज यादव ने बताया की TET प्राथमिक CTET जूनियर के बाद लिखित परीक्षा के बाद भी ग़लत तरीक़े पासिंग मार्क लगाकर शिक्षामित्रों को नौकरी से बाहर किया गया . जो कहीं से न्याय संगत में नहीं हैं .

अपने अपने घरों से मुख्य रूप से धरने पे बैठें से इंद्रभूषन तिवारी रेनू नायक प्रतिभा यादव सुमन सिंह ने विरोध जताया ....

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.