मिशन आरोग्य रक्षक अभियान से हम अभाविप के कार्यकर्ता करेंगे समाज को कोरोना मुक्त।

गया/ बिहार: आज दिनांक 01-06-2021 से पुरे बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक की शुभारम्भ की गई, जिसमे बिहार के दस हजार गाँव में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता टोली बनाकर जाएंगे और लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन से जाँच करेंगे साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए व वैक्सिनेशन लेने को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।

 अभाविप गया कार्यालय में आज इस मिशन की  शुरुआत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिहार प्रान्त के प्रांत सेवा प्रमुख अंजनी कुमार जी रहे,उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मिशन आरोग्य रक्षक को सफलता पूर्वक संपन्न करने लिए शुभकामनायें दी और कहा कि जिस प्रकार चीन से निकला ये कोरोना वायरस पुरे विश्व भर को अपने चपेट में ले रहा हैं और लोगो को अपनी जान गमानी पड रही है, उसे रोकने के लिए हम राष्ट्र भक्त संगठनो को आगे आ कर समाज कि रक्षा करनी हैं और मानव जीवन को बचाना हैं।

वही मौके पर मौजुद जिला सयोंजक प्रशांत कुमार ने बताया कि पुरे गया जिले में 20 टोली बनी हैं और आज से ही सभी टोली अपना कार्य कि शुरुआत कर दी है ।टोली को कुछ आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं जो लोगो को जरूरत के अनुसार दी जाएगी और सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन के लिये प्रेरीत किया जाएगा,साथ ही जिस गाँव मे हमारी टोली जाएगी उसे सैनिटाइज भी किया जाएगा।ये टोली गॉव में जाकर प्रत्येक व्यक्तियो की थर्मल मशीन द्वारा स्क्रीनिंग,ऑक्सिमिटर द्वारा ऑक्सीजन लेवल और पल्स रेट जाँच प्रमुखता से करेगी साथ ही साथ जो व्यक्ति कोरोना के गम्भीर लक्षण में दिखेगे उनकी बीमारी की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी।अभी आज कई टोलियो द्वारा गया के कई प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर मिशन की शुरुआत कि है समाज के लोगो में इस अभियान को लेकर काफी खुशी दिख रही है और अभाविप के इस मिशन को बहुत सराहना की जा रही है।

वही मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह ने कहा की आज गया जिला के साथ साथ मगध के सभी जिलों में इस अभियान का शुभारम्भ किया गया हैं इस अभी के तहत औरंगाबाद,जहानाबाद,नवादा और गया जिला के सभी गांवो में जाने का लक्ष्य बनाया गया है,हम सरकार के सहयोग करते हुए समाज़ को कोरोना से मुक्त करेंगे,समाज को भी आगे आ कर अभाविप का सहयोग करते हुए इस अभियान को सफल बना कर कोरोना को देश से मुक्त करना है हमारे कार्यकर्ता वैक्सीन और कोरोना बचाओ के लिए भी जागरूकता अभियान चलायेंगे। आज इस उद्धघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शशि जी,जिला प्रमुख डॉ राकेश सर,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अविनाश सर,मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह,SWC मेम्बर मंतोष जी,जिला संगठन मंत्री अभिषेक निराला,जिला संयोजक प्रशांत जी,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राहुल जी,सुबोध पाठक,प्रिया सिंह,सोशल मीडिया प्रभारी अनिरुद्ध जी,गया नगर मंत्री सत्यम जी,मानपुर संगठन मंत्री शशि भूषण सिंह, अभीनाष सर, कृती कुमारी,वन्दना कुमारी,विदुषी कुमारी,सचिन जी, अजित कुमार, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अशोक शर्मा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.