विश्व साइकिल दिवस पर डीएम एसपी ने चलाई साइकिल

शाहजहाँपुर। विश्व साइकिल दिवस के मौके पर शाहजहाँपुर साइकिल क्लब की ओर से साइकिल राइड का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह तथा पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कैंट क्षेत्र में पांच किमी साइकिल चलाकर पर्यवारण को बढ़ावा दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया मे साइकिल की वापसी हो रही है। यही नई सदी की वाहक है। शाहजहाँपुर शहर में  साइकिल क्लब का गठन बास्तव में बहुत ही बड़ी पहल है। यह बताता है कि यहां के निवासी किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय शहर के निवासियों के समक्ष पर्यावरण तथा सेहत को लेकर अत्यंत जागरूक है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा कि वर्तमान में पैट्रोल, डीजल के उपयोग और दोहन को रोकने के लिये भी यह एक सराहनीय प्रयास है। इस तरह के प्रयास के लिये साइकिल क्लब के सदस्य निश्चित ही बधाई के पात्र है।

उन्होंने नगर वासियों से अनुरोध किया कि साइकिल क्लब की इस पहल में शामिल होकर इस मुहिम को आगे बढ़ाए। साईकिल क्लब सयोंजक डॉ. विकास खुराना ने कहा कि शाहजहाँपुर साइकिल क्लब की गतिविधियों को विभिन्न पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय साइकलिंग ग्रुप से जोड़ा जा चुका है। साइकिल से जुड़े तेज और लम्बी दूरी के धावक अब क्लब से जुड़कर विभिन्न प्रतिगोगिताओ में ऑनलाइन भागीदारी कर सकते है। राइड शुरू होने से पूर्व क्लब से जुड़े बच्चो आराध्या पांडेय, आर्यन पांडेय, अलाविया आरिफ, वर्णिका दीक्षित, लक्ष्य दीक्षित, स्वस्ति ओमर, समृद्धि पाठक द्वारा एसपी व डीएम का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अभिनव ओमर, आशीष भारद्वाज, गजेंद्र गंगवार, पवन सिंह, विपिन रस्तोगी, सुमित प्रसाद, विवेक तुली, डॉ. आलोक दीक्षित, डॉ. संजय पांडे, डॉ. विकास पांडेय, डॉ. विशाल पांडेय, सुनील सेठी, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. फैज असलम, सरदार राजू बग्गा, डॉ. अनिल सिंह, जहाँआरा, सुभाष, राहुल ग्रोवर, अमित कपूर, शाहरुल खान, आरिफ खान आदि उपस्थिग थे।अंत मे कार्य्रकम के सह सयोंजक डॉ. विशाल पांडेय ने  सभी का आभार प्रकट किया।

रिपोर्टर-महेश द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.