कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद होंगे भाजपा में शामिल

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ दिल्ली भाजपा कार्यालय के लिए हुए रवाना1:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा की मौजूदगी में जतिन प्रसाद करेंगे ज्वाइन  ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टीम से एक और बेहद अहम विकेट गिरा है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आजभारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज जितिन प्रसाद को पार्टी में शामिल कराएंगे. फिलहाल जितिन प्रसाद अभी-अभी गृह मंत्री... अमित शाह के घर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े ब्राहम्ण चेहरों में से एक जितिन प्रसाद पिछले कई दिनों से पार्टी हाईकमान से नाराज थे. वह कांग्रेस में तवज्जो न मिलने और यूपी कांग्रेस के कुछ नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके हैं. जितिन प्रसाद की शिकायक को पार्टी हाईकमान ने नजरअंदाज किया. यही वजह है कि उन्होंने आज बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान प्रसाद पार्टी में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रसाद को सदस्यता दिलाई. इस दौरान गोयल ने कहा कि प्रसाद के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को बल मिलेगा.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.