भजन गायक व वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार वैश्य के निधन से कस्बा में शोक की लहर

बहराइच:  नानपारा बुधवार की देर रात रुपईडीहा कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार व भजन गायक विमल कुमार वैश्य का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। रात्रि से लेकर सुबह तक श्रद्धाजंलि देने वालो का मजमा लगा रहा। रुपईडीहा कस्बे में लगभग तीन दशकों तक राजधानी लखनऊ से छपने वाले पत्र पत्रिकाओं की एजेंसियों का संचालन करते थे। साथ ही साथ पत्रकारिता भी करते थे। पत्र पत्रिकाओं में रुचि रखने वाले पाठकों का कहना है कि उनके बीमारी के बाद से ही उन्होंने विभिन्न एजेंसियों का काम बंद कर दिया था। इतना ही नही वे भजन गायक भी थे। वे काफी दिनों तक रुपईडीहा कस्बे में आयोजित विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भजन गाया करते थे। वे एक अच्छे गायक थे। 

उनके निधन पर क्षेत्रीय पत्रकार एस.के. मदेशिया,रईस अहमद, मनीराम शर्मा, नीरज कुमार बरनवाल, संजय वर्मा ,मो.अरशद ,नबी अहमद, इरशाद अहमद, राजेश सिंह, राघवेंद्र शर्मा, इसरार अहमद, नईम खान, रज़ा इमाम रिज़वी, अकील अहमद, श्याम कुमार मिश्रा, मोहम्मद रईस, आदि ने भी शोक प्रकट किया है। उनका अन्तिम संस्कार कस्बे से लगभग एक किलोमीटर दूर चकियारोड पर स्थित दोदरा के समशान घाट पर किया गया। चिता को मुख अग्नि उनके बड़े पुत्र मनीष कुमार  वैश्य ने दिया। इसके बाद शव यात्रा मे शामिल लोगों ने हाथ जोड़ कर अन्तिम नमन करते हुए अपनी श्रद्धा प्रकट की। शव यात्रा में नेपाल राष्ट्र के लोग भी शामिल रहे। विमल कुमार वैश्य को अन्तिम विदाई देने वालो में उनके रिस्तेदार, कस्बे के लोग राजनीतिक पार्टियों के नेतागण व पत्रकारो ने हिस्सा लिया और सभी ने नम आँखो से विदाई दी। 

रिपोर्टर : नईम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.