बिस्फी . प्रखंड मुख्यालय स्थित लाइफ केयर सेंटर की जांच करने दो सदस्यीय टीम पहुंची .

बिस्फी  . प्रखंड मुख्यालय स्थित लाइफ केयर सेंटर की जांच करने दो सदस्यीय टीम पहुंची . जांच के दौरान सबसे पहले नर्सिंग होम का कागजात की खोजबीन की , फिर डॉक्टर व स्टाफ के बारे में जांच टीम ने पूछताछ की . जांच के क्रम में लाइफ केयर सेंटर कोई कागजात नहीं मिला . वहीं बिना डिग्री के डाक्टर होने की बात भी सामने आयी , जांच टीम के सदस्यों ने नर्सिंग होम के अंदर घूम घूमकर निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान नर्सिंग होम में बेड पर लेटे मरीजों एवं उसके परिजनों से भी सघन पूछताछ की गई .

पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा लाइफ केयर सेंटर अवैध रूप संचालित होने को लेकर जांच करने के लिए आवेदन दिया गया था , उसी के आधार पर आज निरीक्षण किया गया है . जिसमें सभी प्रकार के चीजें अवैध रूप से संचालित है , संचालक ने कागजात भी नहीं दिखा सके . लीपापोती करने लगा . उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपा जाएगा , उसके बाद उनके आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी . उन्होंने कहा कि कागजात नहीं देने पर नर्सिंग होम को सील भी किया जा सकता है ,

 संवाददाता : रहमत अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.