सोसल मीडिया के सहारे अपने आप को असलहे के साथ फोटो के सहारे फेमस करने में लगा व्यक्ति

कौशाम्बी- जनपद कौशांबी में इन दिनों लोग अपना वीडियो फोटो असलहे के साथ सोशल मीडिया के सहारे अपने आप को फेमस करने में लगें हूए है लेकिन पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अयसे लोगों पर अंकुश लगाने में लगी हुई है लेकिन अपने आप को असलहे के साथ सोशल मीडिया पर वैयरल करने में लगे हैं कूछ लोग अयसा एक मामला बताया जा रहा है कि यह असलहे के साथ फोटो वाला सक्स बताया जा रहा है कि यह ग्राम नारा थाना मंझनपुर के अंतर्गत नटो का डेरा मे एक शख्स अवैध असलहा लेकर के अपनी फोटो वायरल किया जिसका नाम नूर आलम S/0 मस्सन जोकि नाटो का डेरा सहीदाबाद अपराध की दुनिया में नाम आता है जोकि आज से लगभग 12 साल पहले शहीदाबाद में गोलिया भी चली थी और जिसमें 28 लोगों के उपर  मुकदमा भी हुआ था जिसमें लोग जेल भी गए थे और अभी फिलहाल 2020 में भी गोलियां चली है जबकि दो लोग जख्मी भी हुए और उस पर 21 लोगों पर मुकदमा हुआ उसका मामला अभी भी  हाई कोर्ट में चल रहा और कुछ लोग अभी भी जेल में हैं बताता चलूं की ऐसे ही लोगों से आए दिन साहिदाबाद में अपराध बना रहता है अब तो यह जांच का विषय है कि पुलिस प्रशासन इस असलहे वाले पर कोई कठोर कदम उठाती है या नहीं और इस असलहा का लाइसेंस इस व्यक्ति के पास है या नहीं यह तो जांच का विषय है अगर लाइसेंस नहीं है तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाए और यह असलहा किस शख्स का है उस पर भी कठोर कार्यवाही की जाए कि अन्यथा दोबारा किसी शख्स को अपना असलहा ना दे सके । अन्यथा फिर से कहीं साहिदाबाद की तरह कहीं इस गांव में भी कोई खूनी संघर्ष न हो सके। इसलिए पुलिस प्रशासन इस तरह के लोगों के ऊपर कठोर कदम उठाते हुए कार्यवाही करें कि इस तरह कोई असलहे के साथ खेलता हुआ नजर ना आए और सोशल मीडिया पर अपने आप को फेमस करने के लिए कोई ऐसा गलती दुबारा ना कर सके।

रिपोर्टर : राजेश कुमार साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.