गांव का विकास होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा जिला अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी

बलरामपुर : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क संघ कार्यालय के हाल में झारखंडी संच व हरिहरगंज संच समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय मासिक बैठक चल रहे प्रशिक्षण में आचार्य आचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया समापन सत्र में इस मौके पर एकल विद्यालय के जिला अध्यक्ष युवा समिति के रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि एकल विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण लोगों का चहुंमुखी विकास करना है गांव का विकास होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा इसके तहत ग्रामीण लोगों को शिक्षा,स्वास्थ्य,संस्कार के प्रति जागरूक करते हुए संगठित कर साम‌र्थ्यवान बनाना है जिसमें जिला कार्यवाह किरीट मणि जी ने कहा कि करोना वायरस जिससे पूरा विश्व अस्त-व्यस्त था उससे निपट कर हम लोगों ने जो नया सत्र शुरुआत करने जा रहे हैं ईश्वर का आशीर्वाद हम लोगों को प्राप्त है ईश्वरीय कार्य करने जा रहे हैं निसंदेह हम लोगों को सफलता प्राप्त होगी अंचल अभियान प्रमुख राकेश कुमार ने क्रमवार अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एकल विद्यालय के तहत बच्चों को चहुंमुखी विकास की शिक्षा दी जा रही है बच्चों को भारतीय सभ्यता,संस्कृति की जानकारी देने के साथ देश के प्रति समर्पण की शिक्षा दी जा रही है यहां से प्रशिक्षण पाकर सभी आचार्य विभिन्न गांवों में जाकर बच्चों को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा देंगे जिसमें एकल विद्यालय अभियान की महिला समिति जिला अध्यक्ष पिंकी सिंह ने कहा कि एकल विद्यालय के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें रोजगार मुहैया कराना है कहा कि गोरक्षा से ही लोग स्वावलंबी बन सकते हैं गाय के गोबर से लोगों को जैविक खाद का निर्माण की जानकारी देने के अलावा स्वरोजगार के अन्य बिंदुओं की जानकारी देनी है जब लोग जागरूक होगें तभी स्वच्छ भारत,शिक्षित भारत व समर्थ भारत का निर्माण हो सकता है ।

इस मासिक बैठक में,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष युवा समिति एकल विद्यालय,व,महिला समिति जिला अध्यक्ष पिंकी सिंह,शिवम संतोष श्रीवास्तव,अंचल अभियान प्रमुख राकेश कुमार अंचल प्रतिक्षण प्रमुख जसवंत कुमार,अंचल कार्यालय प्रमुख स्वामी दयाल,संच प्रमुख सत्यदेव अंकिता मिश्रा,अंजनी अनुपा डाली,मीना,मंगलिका गोपाल पांडे,संगीता,गायत्री मंजू,व हरिहरगंज संच व झारखंडी संच गांव में एकल विद्यालय चल रहे आचार्य,आचार्या,व सेवावर्ती आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : संदीप 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.