कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक- जगराम वर्मा

बहराइच। आदर्श समाज सेवा समिति की एक बैठक महामंत्री जगराम वर्मा के रूपैडिहा स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। मुख्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में समिति के आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर समिति महामंत्री जगराम वर्मा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समिति के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही किसी भी सदस्य के द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा आगामी 15 जुलाई से एक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत समिति सदस्यों द्वारा लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जाएगा। महामंत्री श्री वर्मा ने बताया की समिति द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम इससे पूर्व भी आयोजित किए जाते रहे हैं। कोरोना काल की इस वैश्विक महामारी में सभी समिति सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगों को इससे बचाव एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने का कार्य करें। इस अवसर पर संगठन के प्रवक्ता बनारस गिरी, संगठन मंत्री बद्री सिंह एवं समिति प्रभारी संतोष मिश्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्टर : संतोष मिश्र

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.