देश के महान सपूत थे अब्दुल कयूम अंसारी और वीर अब्दुल हमीद : बफाती मियां

बदायूं  महान स्वतंत्रता सेनानी और कैप्टन वीर अब्दुल हमीद की आज संयुक्त योमें पैदाइश पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जनपद बदायूं के कार्यालय आरिफपुर नवादा पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनकी तस्वीर पर गुलपोशी की गई इस मौके पर चेयरमैन चौधरी  बफाती मियां ने कहा कि पसमांदा समाज से आने वाले अब्दुल कयूम अंसारी ने आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के सहयोग के तौर पर अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे कर दिए थे देश को आजादी दिलाने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता आजादी मिलने के बाद में बिहार सरकार में मंत्री बने और उन्होंने दबे कुचले मुस्लिम समाज का जीवन स्तर उठाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई
जिला उपाध्यक्ष जमाल चौधरी  ने कहा कि कैप्टन वीर अब्दुल हमीद की वीरता लोगों के जुबान पर हमेशा रहेगी 1965 में पाकिस्तान से युद्ध में अब्दुल हमीद ने अपनी जान की परवाह किए बिना पाकिस्तान के टैंकों को ध्वस्त कर दिया था वह कपड़ा सिलने वाले के पुत्र थे लेकिन बहादुरी और देश भक्ति से वे अमर हो गए इस मौके पर संगठन के जिला महासचिव इकरार अली कोषाध्यक्ष हाजी ताहिर उद्दीन जिला सचिव जमील अंसारी नाजिर हुसैन मोहम्मद असलम सिराजुद्दीन मोशीन चौधरीआदि लोग मौजूद रहे। 

संवाददाता : शमसुल हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.