खबर प्रकाशित होने के बाद हरिपुर पंचायत के बिचौलिया में मच गयी खलबली ।

रानीश्वर / दुमका: महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा , केन्द्र सरकार की   यह महत्वपूर्ण योजना हैं । रानीश्वर प्रखंड के हरिपुर पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। हरिपुर गाँव के ग्रामीणो ने कहा मनरेगा कार्य में रोजगार की गारंटी हो ना हो लेकिन भष्ट्राचार की पूरी गारंटी है ।दरअसल मनरेगा में चौकाने वाला मामला हरिपुर पंचायत के हरिपुर गाँव के प्रकाश घोष के जमीन पर तलाब निर्माण , पुराने तलाब को दिखाकर तीन लाख तीन हजार बाईस रुपये निकासी कर लिये गये हैं । बता दें कि ग्रामीणों से मिले जानकारी के अनुसार गेन्जर प्रचा नक़्शा में साफ़ तौर दिख रही है कि प्रकाश घोष के जमीन का दाग नम्बर 1539 ज्माब्ंदी नम्बर 3 मौजा हरिपुर पंचायत किये गये या किये जा रहे ।

कई योजनाओं में काम की जगहों सिर्फ खानापुर्ती ही कर पेसा निकासी की जा रही है ।ग्रामीणों से मिले जानकारी के अनुसार वहीं निशिकंत घोष के जमीन पर तलाब निर्माण की स्व्कुति मिली थी । लेकिन निशिकंत के जमिन पर तलाब निर्माण ना करा कर बिमल घोष के जमिन में जेसीपी मेसिन से गड्डा बना हुआ जमिन को दिखा कर दो लाख छ हजार अठाईस रुपये निकासी कर लि गई हैं । मनरेगा से जूड़े कर्मचारी हरिपुर पंचायत के मुखिया लक्ष्मी पहाड़ीया , पंचायत सचिव गौरब कुमार , रोजगार सेवक राशिद ईमाम , कनिया अभियंता पवन कुमार इन सभी दबंग बिचौलिया के साथ मिलकर सरकारी राशि को बंदरबाट कर रहे हैं । केन्द्र सरकार के नियमों को ताक में रखकर कार्य कर रहे हैं मनरेगा कर्मी । हरिपुर पंचायत में खुलेआम भष्ट्राचार हो रहा है । सरकार के नजर में सिर्फ़  खानापुर्ती ही हो रहा है।

रिपोर्टर  : Giyasuddin Ansari

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.