केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन द्वारा 530 लोगों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया!

मुख्य अतिथि कृष्णा पासवान के करकमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया!

विशिष्ट अतिथि के रूप में खागा चेयरमैन गीता सिंह व चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, औषधि निरीक्षक फतेहपुर विनय कृष्ण यादव मौजूद रहें!
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मण्डल शिवचन्द्र शुक्ल ने किया!

खागा(फतेहपुर),आज दिनांक-04-07-21,दिन-रविवार को केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन तहसील खागा द्वारा गरीब,असहाय,बृद्ध,विकलांग एवं विधिवा व पात्र लोगों को आज शुकदेव इंटर कालेज के सामने साहू मेडिकल स्टोर के पास एक समारोह आयोजित करके सभी लोगों को निःशुल्क राशन वितरित किया गया, जिसमें 5 किलो आटा,5 किलो चावल,2 किलो अरहर की दाल,1 लीटर कडुवा तेल,ब्रश,मंजन,आदि समान लोगों का सम्मान सहित वितरित किया गया।आज के कार्यक्रम में 530 लोगों को राशन वितरण किया गया,मुख्यातिथि कृष्ना पासवान ने इस आयोजन करने के लिए समिति के अध्यक्ष अनिल साहू व महामंत्री राजेश सोनी के सहित समस्त केमिस्टों के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपलोगों ने इतना अच्छा आयोजन किया,इसमें जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री मिल रही है,कहीं ना कहीं ये सब आपलोगों को हदय से आशीर्वाद देंगें।चेयरमैन ने भी इस शानदार कार्यक्रम के लिए सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि जब कोई आवश्यकता आप लोगों को महसूस हो तो मै आपलोगों के साथ रहूंगी।अंत मे अध्यक्षता करते हुए शिवचन्द्र शुक्ल ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में कहा कि व्यापार मंडल और केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एक दूसरे के पूरक ही हैं,उन्होंने केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों का दिल से आभार जताया और कहा कि आज हमको इस संगठन पर नाज है इनके अध्यक्ष अनिल साहू व जिला महामंत्री राजेश सोनी को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर ,ज्ञान सिंह, संरक्षक सी.एल.गुप्ता, जितेंद्र त्रिपाठी,  आदि लोग मौजूद. 

reporter : शहंशाह आब्दी
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.