भदोही-"जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में 11 जुलाई से डोर-टू-डोर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा"।

 भदोही-"जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में 11 जुलाई से डोर-टू-डोर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा"।  स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से 'दो बच्चे ही अच्छे' का संदेश देकर लोगों को घर- घर जाके जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से चलने वाले इस अभियान की जानकारी देकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रेरित करेगी। कहा कि मिशन निदेश के निर्देश पर अभियान में जन प्रतिनिधियों को भी प्रतिभाग करने को आमंत्रित किया जाएगा। रविवार को कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में कहा कि इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 27 जून से 10 जुलाई तक जनपद में दंपती संपर्क पखवाड़ा में लोगों को परिवार नियोजन के संसाधन के बारे में जानकारी दी जा रही है। उसके उपरांत 11 जुलाई से आशा कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में दो से अधिक बच्चे वाले परिवार से संपर्क करेंगी। 

रिपोर्टर : शिवशंकर दूबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.