यू पी नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों की हुई उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात ,

लखनऊ : कोरोना काल के दौरान उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में अपनी समाज सेवा के रथ में निरंतर कार्यरत रहने वाले उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डा सुशील सिन्हा की माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से आज लखनऊ में शाम 5:15 पर मुलाकात हुई | उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था एवम कोरोनाकाल में जिस प्रकार चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टाफ ने अपनी जान की परवाह किए बगैर महामारी के दौर में मरीजों का इलाज किया तथा निस्वार्थ भाव से जिस प्रकार सेवा करते हुए कुछ चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टाफ ने शहादत हासिल की इस बात पर विस्तृत चर्चा करते हुए एसोसियेशन के अध्यक्ष डा सुशील जी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को करोना काल में समाज हित के लिए निरंतर चल रहे स्वास्थ्य शिविर तथा निशुल्क दवा वितरण कार्यों के बारे में बताया , तथा साथ ही प्रदेश की आदिवासी समुदाय , अनुसूचित , ग्रामीण तथा गरीब लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था कैसे पहुंचाई जाए इस बात पर भी चर्चा हुई , क्योंकि कहीं ना कहीं व्यवस्थाएं चाहे जितनी भी मजबूत क्यों ना हो आदिवासी तथा अनुसूचित तथा अति पिछड़े वर्ग के गरीब लोग इन सारी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं , इस बात पर और प्रकाश डालते हुए डॉक्टर साहब ने बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया इन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं जिस बात का पूर्ण समर्थन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह जल्द ही इस बात पर अपनी टीम से विचार करके इस मुहिम को जल्दी पूरा करेंगे ॰

इस मौके पर डॉ सुशील सिन्हा के साथ डा देवेश मौर्य , डा एस के भैसान , डा आर सी सिंह तथा डा एस के राय ने मुख्यमंत्री जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रयागराज में ब्लड बैंक के उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया तथा साथ ही कोरोना काल में अपने सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का आग्रह किया , जिससे की आम जनता जल्द ही लाभान्वित हो सके इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह आश्वासन किया कि वह जल्द ही अपने कुछ दिनों के भीतर ही प्रयागराज आकर डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने में हिस्सा लेंगे तथा आम जनमानस के लिए हितकारी ब्लड बैंक का उद्घाटन भी करेंगे ।

रिपोर्टर : डी .के . मिश्रा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.