गया जिला अंतर्गत टेकारी प्रखंड के जलालपुर पंचायत में विकास की मुद्दा को लेकर उठ रहे है कई सवाल।

गया जिला के टेकारी प्रखंड अंतर्गत जलालपुर पंचायत के  गाँव मे विकास के मुद्दा को लेकर के कई सवाल उठ रहे थे। की यहाँ साथ निश्चय योजना के तहत कोई भी काम सही से नही हुआ है उसी बात को कटाक्ष करते हुए वर्तमान मुखिया         पति  बिरेंद्र दुबे ने कहा कि ग्रामीणों की लापरवाही से नाली का पानी रोड पर बहता हुआ नजर आता है। और विपक्ष के तहत मुखिया लोगो दबाने के लिए यह सवाल उठाया जाता है जबकि मैं अपने पांच वर्षों के रिजन काल मे मेरे पंचायत में 1 से 14वार्ड है जहाँ पे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी वार्ड में नल जल का कार्य पूर्ण करा चुका हुँ। लगभग हर वार्ड में नली गली का कार्य पूर्ण करा चुका हूँ। वही कुछ वार्डो मे विपक्ष के द्वारा सवाल उठाया जा रहा है जो की जायज है और उठाता रहेगा  जनता का 

 सवाल उठाना वह सवाल उठा रही है। लेकिन आज विपक्ष कोरोना काल की स्थिति में क्यों नही आगे आई। आज मै खुद कोरोना काल की स्थिति में जो गरीब लोग थे जो खाने के लिए तरस रहे थे। उनलोगों को हम भोजन उपलब्ध कराने का काम किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लोग  को आवास योजना दिलाने का काम किया। डीलर की मनमानी पर हमेशा जनता से मिल कर सवाल उठाते रहे।

संवाददाता:  अशोक शर्मा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.