किसान यूनियन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

कोंच(जालौन) गुरुवार को किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीरसिंह जादौन के आदेश पर यूनियन के लोगो ने बेठक कर प्रधान मंत्री नरेंद मोदी के नाम सम्बोधित ज्ञापन तहसील दार राजेश कुमार विश्व कर्मा को सौंपा इस ज्ञापन में मांग की गई है कि डीजल पेट्रोल रसोई गैस आदि की बढ़ी हुई दरें वापिस ली जाये तीनो कृषि बिल कानूनों को बापस लिया जाये समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये कानून बनाया जाये व समर्थन मूल्य के नीचे खरीद को अपराध की श्रेणी में घोषित किया जाये भारत सरकार द्वारा बिजली की दरें सम्पूर्ण देश मे एक समान की लागू की जाये एव किसानों को फ्री में विधुत आपूर्ति दी जाये प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को लागत पर नही उत्पाद पर दिलाया जाए देश मे अन्ना गोवंशजो का प्रवंधन कर देश के किसानों की फसलों को उनके नुकसान से बचाया जाये आंदोलन के दौरान किसानों पर लगाये गये सारे मुकदमे वापिस लिए जाये इसअवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ड़ा केदार नाथ निरजंन सिमरिया चतुर सिंह पटेल तहसील अध्यक्ष डॉ पीडी निरजंन ब्लॉक अध्यक्ष कर्णवीर सिंह जशवन्तसिंह गया दीन बिशुदत्त अंकित राकेश पटेल गोंविद सिँह गजराज गोंविद राजू ठाकुर रामु कोमल वीरेन्द्र धीरेन्द कमलेश श्याम सुंदर मुकेश रामलला धर्मजीत रामकिशोर राजा वीरेंद्र सिँह कौशल किशोर सुरेंद्र राजेन्द सहित कई किसान मोजूद रहे।

रिपोर्ट  : जान मोहम्मद कोंच

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.