स्वच्छता विभाग के एसडीओ प्रेम कुमार महतो के अध्यक्षता में जल कर वसूली, हाउस कनेक्शन तथा जल की समस्या को लेकर की गई बैठक

झारखंड: पलामू के नीलाम्बर पीताम्बर-पुर प्रखंड अंतर्गत कोट खास पंचायत भवन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ प्रेम कुमार महतो के अध्यक्षता में जल कर वसूली, हाउस कनेक्शन तथा जल की समस्या को लेकर की गई बैठक। बैठक में एसडीओ प्रेम कुमार महतो, जेई रणवीर सिंह, प्रखंड समन्वयक ओम प्रकाश कुमार, मुखिया संतोष मिश्रा, बलदेव साव, जल सहिया सुनीता देवी, संतोषी देवी, बीना सिंह, शीला देवी, गायत्री देवी के साथ अन्य लोग शामिल थे। बैठक में बताया गया कि जल कर वसूली एवं हाउस कनेक्शन बचा हुआ पूरा करना तथा पानी की समस्या का निदान किया जाए। जल सहिया द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ प्रेम कुमार महतो को इस बात से अवगत कराया गया कि हाउस कनेक्शन करने समय 32 गांव में पाइप लाइन डालने के क्रम में ठेकेदार के नेतृत्व में रोड को तोड़ा गया था जो आज तक नहीं ठीक किया गया है।

साथ ही साथ बताया गया कि कनेक्शन से जो लोग वंचित रह गए हैं, लाभुकों को आधार कार्ड कनेक्शन कर जिला कार्यालय या जल सहिया को जानकारी दी जाए। अंत में कहा गया कि जो लोग कनेक्शन ले लिए हैं उन सभी का आधार कार्ड जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश देते हुए बैठक की समाप्ति की गई।

 

रिपोर्टर : अवध किशोर राय 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.