खागा तहसील के चार ब्लाकों में तीन ब्लाकों में भाजपा ने लहराया परचम,बने ब्लाक प्रमुख

खागा (फतेहपुर) पुलिस-प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच शांत पूर्ण ब्लाक प्रमुख पद हेतु चुनाव सम्पन्न। भाजपा ने मारी बाजी।खागा तहसील क्षेत्र के चार ब्लाक में तीन ब्लाकों में भाजपा का परचम लहराया।

खागा तहसील क्षेत्र में सम्पन्न हुई ब्लाक प्रमुख पदों में आज पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त ब्यवस्थाओ के बीच हथगाम, विजयीपुर,धाता एवं ऐरायां ब्लाक में मतदान होने के बाद मतगणना कर प्रत्यासियों की घोषणा कर दिया गया। जिसमें विजयीपुर ब्लाक में कई वर्षों से सपा का चला आ रहा वर्चस्व को भाजपा प्रत्याशी नेहा त्रिवेदी पत्नी आदित्य त्रिवेदी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी सियाकली यादव को 37 वोटों से हराकर समाप्त कर दिया।कुल टोटल मतदाता 94 जिसमें 3 अनबैलेट मत पाये गये।वही हथगाम ब्लाक में कुल मतदाता 94सपा प्रत्यासी कृष्ण कुमार यादव को 27 मत मिले।वही भाजपा प्रत्याशी रामा देवी पत्नी मनभावन शास्त्री 67 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को 40 मतों से हरा दिया।वही ऐरायां ब्लाक में भाजपा ने निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन कर परचम लहराया।वही धाता ब्लाक में सपा प्रत्याशी प्रदीपिका सिंह ने अपने भाजपा प्रतिद्वंदी सोहनलाल को एक मत से हराकर ब्लॉक प्रमुख बने। यहां पर 89 मतदाता रहे जिसमें से दो अनबैलेट मत पाये गये थे।

तहसील क्षेत्र की धाता व विजयीपुर दोनों ब्लाकों में डी एम अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की देखरेख व दिशा निर्देश पर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच निष्पक्ष चुनाव कराया गया ।और निर्विघ्नं चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी व डोन कैमरा के बीच मतदान व मतगणना करायी गयी।

reporter : शहंशाह आब्दी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.