कोरोना काल में जरूरतमंदों को वितरण की गई राशन सामग्री एजूकेट गर्ल्स संस्था की सार्थक पहल

शहडोल।।बुढार कोरोना काल जैसे मुसीबत के समय में एजुकेट गर्ल्स संस्था जिला सीधी द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन समाग्री वितरण किया गया। शहडोल जिले के तीन ब्लाको में कुल दो हजार अठात्तर नग राशन समाग्री की पैकेटों का वितरण किया गया, जिसमें सोहागपुर ब्लॉक मे 600 नग पैकेट, गोहपारु ब्लॉक मे 574 नग पैकेट एवं ब्यौहारी ब्लॉक मे 904 नग पैकेट मिलाकर कुल 2078 पैकेट बाटें गए। 

राशन वितरण का कार्य ब्लाक आफिसर सोहागपुर अजीत सिंह बघेल, गोहपारु ब्लाक आफिसर प्रतीक पाडेय एवं ब्लाक आफिसर ब्यौहारी प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में किया गया। कोरोना संकट काल में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब-निर्धन समुदाय के लोगों को खाने की दिक्कत न हो जिसे दृष्टिगत रखते हुए एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा विशेष अभियान चलाकर समाज हित में गरीब परिवारों को घर-घर जाकर राशन सामाग्री पैकेट वितरित किया गया। इस संस्था का मूल उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना एवं शाला त्यागी बालिकाओं को अच्छी शिक्षा दिलाना है, और यह प्रक्रिया नामांकन के रूप में अनावरत रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बखूबी चल रहा है राशन वितरण अभियान को मानव हितार्थ कार्य मानकर ज्यादातर पंचायतों के सरपंच एवं सचिव ने प्रशस्ति पत्र देकर संस्था के कार्यो की सराहना की है।

इस राशन वितरण महा अभियान में मुख्य रूप से गांव के सरपंच, सचिव, शिक्षक, जन प्रतिनिधि, एजूकेट गर्ल्स संस्था द्वारा चयनित  समस्त गावों की टीम बालिका, समुदाय के लोग एवं खासतौर से संस्था में कार्यरत फील्ड कोआर्डिनेटर रामनिवास कुशवाहा, विकास पाठक, संतोष द्विवेदी, अतुल द्विवेदी, दीपक पांडेय, धर्मपाल रावत, अंकुर पांडेय, और गुलशन बैना शिवराम चतुर्वेदी, बाल्मीकि पाडेय, विनीत द्विवेदी, गिरजा साहू, अंकित गुप्ता, रमाकांत तिवारी, राकेश साहू, फूलबाई, बोधन पाव, कृष्ण कुमार गौतम, जागृति तिवारी, सूरज बैस, राकेश नापित, सुप्रिया तिवारी, परनिता सिंह, अनिल पटेल, विजय भूतिया, छोटू यादव, प्रिंस निगम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

रिपोर्टर : विनय मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.