जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,दो महिला सहित 6 लोग जख्मी

बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के भनरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी जख्मी को चंदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें भनरा गांव निवासी सुखदेव  महतो (60) व उनका पुत्र अशोक यादव  (41) पोता-कुमार प्रवीण उम्र 18 वर्ष, उनकी बहू फुलकी देवी  (38) सुखदेव महतो की पत्नी चंद्रमणि देवी उम्र 55 वर्ष शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से पंचानन यादव पिता बिंदी यादव, पिंटू यादव पिता जिलेबी यादव, एवं अर्जुन यादव पिता सरजू  यादव को हल्की चोटे आई है

चांदन अस्पताल में इलाज के क्रम में कुमार प्रवीण ने बताया कि जमीन मामले को लेकर दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह कहासुनी से शुरू हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट व रोड़ेबाजी तक पहुंच गयी। इसी क्रम में मेरा पड़ोसी गोतिया पंचानन यादव, पिंटू यादव, सरजू यादव, इनके सगे संबंधी, घर की महिलाएं ने मिलकर हम लोगों के ऊपर कुदाल, रड, एवं लाठी डंडा  साथ मारपीट पर उतर गए। जिससे मेरे वृद्ध दादाजी सुखदेव यादव, मेरी दादी, एवं मेरी मां, पिताजी एवं मैं खुद उनके प्रहार से लहूलुहान हो गया हूं। और आज चांदन थाना को आवेदन देकर चंदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवा रहा हूं। शुरुआती दौर में मकान बनाने के क्रम में विवाद हुआ था, इस संबंध में पंचायत के प्रतिनिधि मुखिया, एवं सरपंच को घटनास्थल पर बुलाकर पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन फाइनल पंचायत नहीं हुई थी। इसी बीच विवाद उठ गया। और पंचानन यादव की ओर से खूनी संघर्ष में बदल गई।

हालांकि इस संबंध में चांदन थाने में एक पक्ष की ओर से मामले को लेकर  सुखदेव महतो द्वारा आवेदन दिया गया है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।
वहीं दूसरे पक्ष का अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि घायलों के इलाजरत रहने की जानकारी प्राप्त हुई है। दूसरे पक्ष का फर्द बयान या आवेदन प्राप्त होता है तो उसकी भी प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल पर माहौल शांतिपूर्ण है।

रिपोर्टर- राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.