वेतन एवं एरियर भुगतान में विलम्ब होने से शिक्षकों में आक्रोश:- संघ

वेतन एवं एरियर भुगतान में विलम्ब होने से शिक्षकों में आक्रोश:- संघ

शिक्षकों की समस्या का समाधान नही तो होगा आंदोलन:-प्रमोद मण्डल

दरभंगा. विविध प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे शिक्षकों के समर्थन में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को ज्ञापन सौंपते हुए समय से समस्याओ के समाधान नही होने पर आन्दोलन की चेतवनी दी। संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल, महासचिव रंजन पासवान ने बताया कि पिछले कई समय से स्थापना की कार्यशैली सवालो के घेरे में है। आवंटन उपलब्ध रहने के बाबजूद शिक्षकों को वेतन देने में विभाग महीनों का वक्त लगा देता है। स्थापना कर्मी तो शिक्षकों की बातों को सुनने तक के लिए तैयार नही है तथा संघ जब जानकरी मांगता है तो झूठी या फिर अधूरी जानकारी के माध्यम से शिक्षकों को बरगलाया जाता है। वही जिलाउपाध्यक्ष अरुण कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सोनू मिश्रा,मनीगाछी के प्रखण्ड सचिव शैलेन्द्र महाराज ने बताया कि मनीगाछी समेत अन्य प्रखंडो के शिक्षकों का अवैध वेतन सालभर पहले बगैर किसी सूचना के काट ली गई थी लेकिन पिछले एक साल से अवैध कटौती को सुधारने की जगह विभाग निरन्तर शिक्षकों को दौड़ा रहा है। सभी ने एकमत होकर कहा कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधन नही होगा तो हमलोग आंदोलन करेंगे।इसके अतिरिक्त ईपीएफ खाता का डिजिटली वेरिफिकेशन, निगरानी पोर्टल को सरल बनांना इत्यादि प्रमुख मांगे रही।

 

रिपोर्टर- राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.