सपा ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरोध में सीओ एवं तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जलेसर: समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार के  विरोध में जुलूस निकालकर पहले सभा का आयोजन किया तदोपरांत उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार दुर्गेश यादव एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस सुनील कुमार त्यागी को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा।

पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी ने पंचायत चुनावों में जमकर धांधली और हिंसा का प्रयोग किया वही बढ़ती हुई महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी महिलाओं को सुरक्षा  देने का वादा करने वाली सरकार ने महिलाओं के साथ जमकर बदसलूकी की वहीं प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोल वाला है जिसके कारण आम आदमी त्रस्त है वही किसानों की आय दोगुनी करने का पैदा करने वाली सरकार ने किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया है प्रदेश में बढ़ती हुई अराजकता के विरोध में सपा सुप्रीमो के निर्देश पर यह आंदोलन प्रारंभ किया गया है वहीं अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला जुलूस एवं सभा का संचालन विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राकेश यादव ने किया वहीं अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेश यादव जिला पंचायत सदस्य सहदेव यादव राजाराम यादव धर्मेंद्र यादव शंकर यादव रविंद्र यादव नीरज यादव महबूब उर रहमान बबलू यादव प्रदीप यादव सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

सपा के धरना प्रदर्शन में उड़ी कोरोना नियमों  की धज्जियां

जलेसर प्रदेश में बढ़ती हुई अराजकता एवं महंगाई महिलाओं के उत्पीड़न के विरोध में आयोजित समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में कोरोना एडवाइजरी की जमकर धज्जियां उड़ाई गई सपा कार्यकर्ता न तो मास्क पहने हुए थे। और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे सनद रहे कि जनपद में धारा 144 लगी हुई है उसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन कर प्रदेश सरकार को खुली चुनौती दी कि जो करना है कर लो हम तो सरकार के आदेशों का पालन ही नहीं करेंगे धरना प्रदर्शन को दृष्टिगत जलेसर क्षेत्र अधिकारी पुलिस सर्किल क्षेत्र के चारों थानों का पुलिस फोर्स मौजूद था।


रिपोर्टर : लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.