बांका चांदन प्रखंड में 32वां, नए बीडीओ राकेश कुमार ने संभाला पदभार

बांका जिले के चांदन प्रखंड में बीडीओ दुर्गाशंकर के स्थान पर नये प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को विधिवत कार्यभार संभाल लिया। बीडीओ राकेश कुमार विभिन्न प्रखंडों से सेवा देते हुए दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड से चांदन प्रखंड शुक्रवार को अपना पदभार संभाला लिए हैं।

चांदन प्रखंड मुख्यालय कार्यालय के सभागार में प्रखंड के पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी, प्रधानमंत्री आवास सहायक, एवं प्रखंड के तमाम विकास मित्रों ने ने बीडीओ आगमन स्वागत समारोह एवं  विदाई के कार्यक्रम के बीच प्रखंड कर्मियों की परिचय एवं उनका दायित्व का निर्वाह किस तरह होती है राकेश कुमार ने विधिवत अवगत होते हुए बीडीओ ने पद पर कार्यभार संभालने के बाद अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए श्री राकेश कुमार ने कहा कि सरकार प्रायोजित विकास योजनाओं का समुचित ढंग से क्रियान्वयन वह विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे काम करने में विश्वास कर सकते हैं, इसलिए चांदन जैसे सुदूरवर्ती प्रखंड में भी वे पूरी तन्मयता से काम कर यह साबित करने का प्रयास करेंगे कि ईमानदारी के साथ किया गया प्रयास सफल होता है। उन्होंने कहा मेरे मित्र बीडीओ दुर्गा शंकर जी इस प्रखंड में आप लोगों के साथ मिलजुल कर जो सफलता कायम की है मुझे विश्वास है मेरे साथ भी आप सब ऐसे ही करेंगे। मैं किसी अधिकारी से आप लोगों की लापरवाही से बात नहीं सुनना चाहता हूं। मुझे तकलीफ हुई,तो आप सबको तकलीफ होगा। इसलिए पूरी लगन के साथ सेवा की भावना रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करें सम्मान अवश्य मिलेगा। मैं आप लोगों के सहयोग से यहां विकास का नया आयाम स्थापित किया जाएगा। सरकार द्वारा दी गई सभी गाइडलाइन का पालन हर संभव  किया जाएगा। सामने पंचायती चुनाव है, इसके साथ सबसे महत्वपूर्ण टीकाकरण है, इसलिए पहले प्राथमिकता जिले के निर्देशानुसार टीकाकरण में देनी होगी। इस स्वागत समारोह में, निवर्तमान बीडीओ दुर्गाशंकर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भोला दास, बीपीआरओ हरी मोहन प्रसाद, विकास मित्र मनोज कुमार दास, चंद्रिका दास, मुकेश तुरी, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार दास आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर- राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.