खंडहर बन गया है समधाखास का ए एन एम सेंटर

औराई" ग्राम पंचायत समधाखास का ए एन एम सेंटर वर्षो से उपेक्षित पड़ा हुआ है यह सेंटर जबसे बना है कभी यहां कोई नर्श या चिकित्सक नहीं बैठे 
सेंटर बनने के बाद लोगो में एक आस जगी थी  की लोग प्रथम उपचार इस सेंटर पर करवा लेंगे लेकिन किसको पता था कि उनके इस स्वप्न को विभाग की लापरवाही और ए एन एम की बेपरवाही से ग्रहण लग गया। 

तस्वीर मे भूत बंगला जैसा दिखने वाला यह भवन किसी जमाने मे आलीशान चिकित्सालय बना था लेकिन आज तक कोई चिकित्सीय कर्मचारी नहीं बैठे 
वहीं गांव वालों से बातचीत में पता चला कि जबसे यह भवन बना है कभी कोई साहब नहीं आए , काश यह सेंटर चलन में होता तो आज इस वैश्विक महामारी मे काफी सहायक होता और ग्रामीणों को आज प्रथम उपचार के लिए दूर व झोला छाप डाक्टर के पास न जाना पड़ता । 

रिपोर्टर : जावेद अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.