मैंना भगवती मन्दिर परसिरमें तीन दिवसीय भगैत महा सम्मेलन शुरू ।

सोनवर्षा राज (सहरसा )सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के मैंना गांव स्थित माँ विषहरी भगवती मंदिर परिसर में तीन दिवसीय विश्व कल्याणार्थ एवं शांति हेतु धर्म अनुष्ठान महायज्ञ श्री श्री 108 श्री श्याम बेदीय वाणी सनातन धर्म बाबा धर्मराज का बिहार राज्य भगैत महा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भगैत महा सम्मेलन कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन शनिवार को संयुक्त रूप से जिला पार्षद अमरेन्द्र भास्कर, परड़िया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राम, देहद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सोनवर्षा के पंसस सुमन सिंह उर्फ मंटून, पौस्टमास्टर अशोक यादव, माँ विषहरा नाट्य कला परिषद के अध्यक्ष व भावी पंसस प्रत्याशी अजाद कुमार, माँ विषहरा भगवती न्यास समिति के कोषाध्यक्ष व सम्मेलन के अध्यक्ष चंन्द्रदेव यादव, सभापति नारायण पंजियार, उप सरपंच बद्री यादव, लक्ष्मी पंजियार, बुलंद यादव, परमेश्वरी यादव, महेश्वर भगता, परमेश्वरी मरर ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से जहां एक ओर माहोल भक्तिमय हो जाता है वहीं दूसरी ओर समाज में एकजूटता देखने को मिलती है।

सम्मेलन के अध्यक्ष चंन्द्रदेव यादव ने कहां कि यह भगैत महा सम्मेलन कार्यक्रम आज से 19 जुलाई तक चलेगा, जिसमें बिहार राज्य भर से सुप्रसिद्ध भगैत गायक एवं गायिका अपना कार्यक्रम पेश करेंगे। वहीं पर भगैत महा सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने में सुन्देल पासवन, रंजन ठाकुर, उमेश ठाकुर, निर्धन यादव, किशोर साह, अरविंद सादा, बीरेन्द्र यादव, अजय यादव, सत्यनारायण यादव, घनश्याम यादव, महेन्द्र पासवन,बीरेन्द्र मुखिया, सुखो दास, प्रेमलाल यादव, मिथलेश कुमार, सुमन कुमार, सीतल मुखिया, मुरली यादव, रवेन यादव, महिर यादव, अरूण यादव, अंगद यादव, संजीव कुमार, सुभाष मुखिया, रामशरण लाल दास, प्रभु राम, धीरेन्द्र मिस्त्री, धनंजय वर्मा,कारी यादव, रंजीत यादव आदि ग्रामीण लगे हुए हैं।

 संवाददाता:  मनोज कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.