12,850 जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण गौनाहा 44 वी बटालियन के मंगुराहां बीओपी के एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पिपरिया से भीतिहरवा जाने वाली मुख्य सड़क से 12,850  जाली नोट के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज विपिन कुमार सिंह लौरिया थाना क्षेत्र के ओझा बरवा गांव निवासी बताया जाता है। एसएसबी के एएसआई जेडी यशवंत सिंह ने बताया कि एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार सूचना वाली जगह पर पहुंचकर छापेमारी कर 12,850 जाली नोट बरामद किया गया है, जिसमे 100 रुपये का 91 तथा 50 रुपये का 75 नोट था। एसएसबी के छापेमारी दल में मुख्य आरक्षी राम किशन प्रसाद आरक्षी, कर्मा उरांव, रमाकांत कुशवाहा, संदीप निषाद, धर्मपाल कजड़ा शामिल थे।

विदित हो कि जाली नोट के साथ विपिन कुमार सिंह अपने दो सहयोगियों अमित कुमार व पवन कुमार के साथ दोन केनाल नहर से पिपरिया चौक से भीतिहरवा बाजार के तरफ बाइक से जा रहे थे। इसी बीच एसएसबी के जवानों ने पीछा कर  जाली नोट के साथ बाइक सहित धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नौतन थाना क्षेत्र के नौराही गांव निवासी पवन कुमार व बरियारपुर गांव निवासी अमित कुमार भागने में सफल रहा। जाली नोट के कारोबारी विपिन कुमार को अपाची बाइक सहित मोबाइल को जब्त कर लिया गया है।और जप्त समान के साथ कारोबारी को गौनाहा थाना को सौप दिया गया है  गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नन्दन सिन्हा ने बताया कि  कारोबारी को मामला दर्ज कर न्यालय भेज दिया गया।

रिपोर्टर  : विनोद कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.