कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया

अंबेडकर नगर:  17जुलाई 2021। जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्गत शासनादेश के क्रम में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जन समस्याओं के निराकरण हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया। 

तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण संभव हो, इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी तहसीलों में महीने के पहले एवं तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा निवासी निजामपुर टांडा अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि रामबचन ने सरकारी नाले पर अवैध कब्जा किया हुआ है और नाले को तोड़ दिया है जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी टांडा को निर्देश देते हुए कहा कि नायब तहसीलदार से मौके की जांच करके कब्जा अवैध है तो तत्काल कार्यवाही करते हुए 1 सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करें। शिकायतकर्ता रामजी गुप्ता व श्रीमती दर्शना देवी पुत्र श्री पवन कुमार निवासी रामपुर कला टांडा ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि गाटा संख्या 833/0.449 हेक्टेयर स्थित मौजा रामपुर कला की पैमाइश कराए जाने की कृपा जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि मौखिक जांच करके आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 44 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग से 15, विकास विभाग से 06, पुलिस विभाग से 11 व अन्य से 12 है। मौके पर 10 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 34 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को 07 दिवस के अंदर गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा,उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक, सी.ओ. टांडा संतोष कुमार, तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा,उप जिलाधिकारी आलापुर के समक्ष कुल 44(राजस्व विभाग से 31, पुलिस विभाग से 02, विकास विभाग से 11) शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 39 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 

तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी के समझ 20(राजस्व विभाग से 11, पुलिस विभाग से 04, विकास विभाग से 04, अन्य से 01) शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।जिसमें से 03 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 17 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 17(राजस्व विभाग से 07, पुलिस विभाग से 06, अन्य से 04) शिकायतें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।जिसमें से 03 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 14 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए ।

तहसील भीटी के संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 32(राजस्व विभाग से 11, विकास विभाग से 09, चकबंदी से 04, अन्य से 08) शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।जिसमें से 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 30 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। 


रिपोर्टर : अजय कुमार उपाध्याय 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.