शराब बेचने वाले और पीने वाले संभल जाए पकड़े जाने पर किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएंगे... थानाध्यक्ष उदय कुमार

शराब बेचने वाले और पीने वाले संभल जाए पकड़े जाने पर किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएंगे... थानाध्यक्ष उदय कुमार

35 लीटर चुराई शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार गया जेल।

बिहार सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी लगाने के बावजूद भी शराब कारोबारी शराब पियक्कड़ इस हरक्कत से बाज़ नहीं आ रहे हैं जगह-जगह छापेमारी गिरफ्तारी की जा रही है लेकिन इतना अंकुश लगने के बाद भी यह कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही साठी पुलिस द्वारा शराब कारोबारियो एवं शराब पीने पिलाने वालो के विरुद्ध हमेशा अभियान चलाती आयी है. इसी क्रम में साठी पुलिस ने शराब पीने-पिलाने और कारोबार करने के मामले में 4 लोगो को हिरासत में लिया है. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए संदीप कुमार नरकटियागंज निवासी व मोतीराम पासवान कोइरगाव निवासी को शराब के नशे में हरनाहिया से गिरफ्तार किया गया है. तथा वीर बहादुर मुखिया और बुनिलाल  मुखिया को बेलवा टोला छरदवाली पंचायत बसंतपुर से 35 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

रिपोर्टर : विनोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.