उप जिलाधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ ब्लॉक परिसर में उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह ने मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रीती यादव को पद एवं गोनियता की शपथ दिलाई है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे बाबा राम उजागिर तिवारी ने कार्यक्रम को मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत कर एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया, उन्होंने राजनीति और धर्मनीति का उदाहरण देकर शोहरतगढ़ के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को शोहरतगढ़ क्षेत्र के विकास करने व सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हक की लड़ाई लड़ने की बात कही।

बतौर मुख्य अतिथि सांसद पुत्र अभिषेक पाल ने कहा कि ग्राम पंचायत की आवाज पंचायतों से होकर प्रदेश और केंद्र तक पहुँचती है। सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं ग्राम पंचायत में ही साकार होती है, इसलिए ग्राम पंचायत के साथ साथ गाँव के विकास में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भूमिका अहम होती है।

इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव ने कहा कि आज ग्राम स्तर पर भी दीजिलाइजेशन हो गया है एक क्लिक में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल रहा है। एक क्लिक करते ही हमारे किसान भाइयों को दो-दो हजार रुपये 3किस्तो में मिल जाते है। इसके साथ ही मंचासीन सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

शपथ ग्रहण समारोह में सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी उर्फ लाल बाबा, विपिन सिंह, सुखराज यादव, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रीती यादव ने संबोधित किया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश पाण्डेय,  लवकुश सैनी, लवकुश धर दूबे, रमेश मणि त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, उमेश प्रताप सिंह, इंद्रेश चौरसिया, परगराम यादव, अमित यादव, बेचन प्रधान, विनय प्रताप सिंह, योगेन्द्र त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, केपी गुप्ता, विशुन देव तिवारी, सभासद मनोज कुमार गुप्ता, शिशु पाल सिंह, घनश्यामगुप्ता, पद्माकर शुक्ला, सतीश मिश्रा, विष्णु सिंह, रामदेव यादव, सुभाष यादव, योगेन्द्र यादव, योगेन्द्र जायसवाल, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, हरिराम यादव, विक्रम यादव, सहित अन्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव के साथ प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह मय फोर्स संभाल रहे थे।

रिपोर्टर : सुशील कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.