भदोही-"श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की लगी लम्बी कतारें, गुंजा हर हर महादेव।"

भदोही : सावन के पहले सोमवार को कालीन नगरी का हर शिवालय हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा। शिव मंदिरो में भोर से ही शिवभक्तों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक की होड़ लगी रही। दोपहर तक भक्तों के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख शिवालयों पर पुलिस मुस्तैद रही। ज्ञानपुर नगर में स्थित प्राचीन हरिहरनाथ मंदिर पर सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। सात बजते बजते महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। भक्तों ने दोपहर बाद तक बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक कर उनका दर्शन-पूजन किया। जंगीगंज : सेमराध स्थित बाबा सेमराधनाथ में तड़के ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबा का जलाभिषेक किया और मनौती मांगी। इसके अलावा राधाकृष्ण मंदिर, रामजानकी मंदिर, महाबली हनुमान मंदिर, मां दुर्गा मंदिर और भैरव मंदिर सहित कल्पबृक्ष कुटी आश्रम मंदिर पर भी देर शाम तक श्रद्धालु उमड़े रहे। इसके अलावा पंचवटी नगरदहनाथ, चेरापुर स्थित बाबा टिकेश्वर नाथ, अनगढ़ नाथ आदि मंदिरों में दर्शन पूजन रुद्राभिषेक करने वालो की भीड़ रही। गोपीगंज : नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिर और शिवालयो में महादेव के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु उमड़े रहे। बाबा बड़े शिव धाम सहित प्रमुख शिव मंदिर और शिवालयो लगी लंबी कतार मे लगे लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए हर हर बम बम का जयघोष करते रहे। गोपेश्वर नाथ, सिद्धेश्वर नाथ, बाबा कबूतर नाथ, जोगीबीर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर नाथ के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बाबा तिलेश्वरनाथ, पांडवानाथ, बेरासनाथ, स्वामी बड़ा देव आदि मंदिरो में बाबा के भक्त लंबी कतारों में दर्शन के लिए लगे रहे।

रिपोर्टर : शिवशंकर दूबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.