बेल्हा में एम्बुलेंस का चक्काजाम, कर्मचारी हड़ताल पर

प्रतापगढ़: दूसरी कंपनी को टेंडर देने से नाराज बेल्हा के एम्बुलेंसकर्मियों ने सोमवार को पृथ्वीगंज हवाई पट्टी पर अनिश्चितकाल के लिए एम्बुलेंस के साथ विरोध प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि मांगें पूरी होने पर एम्बुलेंस सेवा ठप रखेंगे। एम्बुलेंस सेवा ठप होने से सोमवार को अधिकतर मरीज निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे।

जिले में 102, 108 व एएलएस की कुल 77 एम्बुलेंस संचालित हो रही हैं। एम्बुलेंस सेवा का टेंडर शासन ने दूसरी कम्पनी को दे दिया है। एम्बुलेंसकर्मियों का आरोप है कि नई कंपनी टेंडर लेने के बाद से कर्मचारियों का शोषण कर रही है। इससे नाराज जिले के एम्बुलेंसकर्मी सोमवार सुबह मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर पृथ्वीगंज हवाई पट्टी पर जुटे और एम्बुलेंस का चक्काजाम करने का ऐलान कर धरने पर बैठ गए। पूरे जिले की एम्बुलेंस सेवा ठप होने से मरीजों को खासी फजीहत झेलनी पड़ी। लोग निजी वाहन व निजी एम्बुलेंस से मरीज लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज व महिला अस्पताल पहुंचे। पृथ्वीगंज में जुटे एम्बुलेंसकर्मियों का नेतृत्व कर रहे जीवनदायिनी स्वास्थ्य एम्बुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष मधुकर सिंह ने कहा कि नया टेंडर लेने वाली कंपनी कर्मचारियों को मानदेय कम दे रही है, साथ ही प्रशिक्षण के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। पुराने कर्मचारियों को प्रशिक्षण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। ऐसे में जब तक कम्पनी अपनी शर्तों में संशोधन नहीं करेगी, एम्बुलेंस सेवा ठप रहेगी।

रिपोर्टर : रोहित जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.