राधाकृष्णन भवन में जिलाधिकारी कपिल अशोक की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

मोतिहारी: आज समाहरणालय परिसर के राधाकृष्णन भवन में जिलाधिकारी कपिल अशोक की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत प्रखंड स्तर पर 4373 लंबित आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करना सुनिश्चित करें ।

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर विशेष कैंप लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सभी किसानों का आवेदन अगले 10 दिनों में प्राप्त करना सुनिश्चित करें ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन मामले में पूरे राज्य में पूर्वी चंपारण का दूसरा स्थान  है । उन्होंने कहा कि कार्य में प्रगति लाकर जिला पूर्वी चंपारण  शीघ्र ही प्रथम स्थान पाने में सफल रहेगा ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता - श्री शशि शेखर चौधरी  सभी अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्टर : मनीष कुमार

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.