नगर निगम की 300 से 1200 % दुकानों का किराया बढ़ने पर दुकानदारों ने किया धरना, प्रदर्शन एवं ज्ञापन

झांसी आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में इलाइट चौराहा व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुभाष गंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज सुबह अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर तिलक मार्केट में एकत्रित हुए वहां से नारेबाजी करते हुए नगर निगम के मुख्य गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया एवं बड़े हुए किराया को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

इसके बाद महापौर के कक्ष में महापौर श्री रामतीर्थ सिंघल को एक ज्ञापन देकर बढ़े हुए किराए को अविलंब वापस लेने की एवं प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि नगर निगम की झांसी में 12 सौ से अधिक दुकानें हैं नगर निगम का तुगलकी फरमान अविलंब वापस दिया जाए । महापौर ने सब व्यापारियों की बातों को सुन कर कहा कि सिर्फ ही एक बैठक कर कर व्यापारी की समस्या का समाधान कराया जाएगा महापौर रामतीर्थ सिंघल ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्या का समाधान होगा , इस अवसर पर व्यापारियों ने दुकान का ट्रांसफर दुकानों की मरम्मत एवं दुकानों को डबल स्टोरी करने की भी बात रखी।

धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, इलाइट चौराहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, सुभाष गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय खुराना, गुड्डन अग्रवाल, किशन पंजाबी मामा, आशीष बिरथरे, सुरेश चंद्र अग्रवाल, जमील अहमद, मोहम्मद अशफाक, गुलशन अरोरा, दीपक, सुनील शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, शफीक खान, अशोक अरोड़ा, मुस्ताक सकलेन, श्याम साहू, मनोज मनोचा, विजेंद्र अग्रवाल, मोहम्मद अजीम, मुकेश राय आदि लोग उपस्थित रहे महापौर के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल ली धरना प्रदर्शन में सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.