जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
गंगा ग्रामों में फलदार वृक्षों को लगाये जाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

प्रयागराज :जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा किनारे स्थित प्रत्येक नगर में नगर गंगा समिति एवं ग्राम गंगा समिति के गठन की जानकारी ली। उन्होंने शहर में कितने बड़े नाले है तथा उसके ट्रीटमेंट की व्यवस्था के बारे में भी सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालों में ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाये, जिससे नालों का गंदा पानी सीधे गंगा जी में न प्रवेश करें। जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक फलदार वृक्षाों का रोपण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने फलदार वृक्षों के लगाये जाने पर विशेष जोर देते हुए उपायुक्त मनरेगा श्री कपिल कुमार से जानकारी ली। संतोषजनक उत्तर न देने पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लगाये गये वृक्षों का सत्यापन अवश्य कराये तथा गंगा ग्रामों में जो भी वृक्ष लगाये जाये, वे अधिकतर फलदार वृक्ष ही लगाये। उन्होंने जैविक खेती की जानकारी उप निदेशक कृषि से लेते हुए कहां कि कैसे इसको और विकसित किया जा सकता है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपनी कार्ययोजना जरूर बना ले। इसी क्रम में उन्होंने जिला पर्यावरण की प्लांनिग कैसे की गयी है, के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि कितने तलाबों का जीर्णोद्धार किया गया है, जिसमें बताया गया कि पिछले साल 8 तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है। इसपर उन्होंने डी0सी0 मनरेगा से इस बार की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये है तथा सम्बंधित विभागों को अपनी कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। बैठक में डी0एफ0ओ, उप निदेशक कृषि श्री विनोद कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

REPORTER : PRAYAGRAJ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.