यौन रोग संम्बन्धित बचाव के लिए चलाया जागरूक अभियान

रेणुकूट।नगर के निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा म्योरपुर विकासखंड के बेलहत्थी ग्राम पंचायत के आमी टोले में यौन जनित रोगों से बचाव एवं सावधानी के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कंपनी के सीएसआर प्रमुख उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि इकाई प्रमुख आरके रघुवंशी और मानव संसाधन प्रमुख जय कोकाटे के दिशा निर्देशन में कंपनी द्वारा क्षेत्र के गांवों में कई प्रकार के कार्य किए जाते हैं। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर के सहयोग से आयोजित शिविर में ग्रामीणों को यौन संक्रमित रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर के प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने कहा कि यौन संक्रमित बीमारियां संक्रमण द्वारा फैलती हैं।यह बीमारियां 30 से अधिक विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया, वायरस और परजीवी एसटीआई ‎का कारण बन सकते हैं।

लैंगिक रूप से संक्रमित बीमारियों में क्लैमिडिया, चैन्रॉइड, जननांग हरपीज, जननांग ‎मौसा, हेपेटाइटिस बी, एचआईवी (मानव इम्यूनोडेफिशियेंसी) और एड्स (अधिग्रहित इम्यूनोडेफिशियेंसी ‎सिंड्रोम), एचपीवी (मानव पेपिलोमावायरस), ट्राइकोमोनीसिस, सिफिलिस, गोनोरिया, श्रोणि सूजन रोग ‎‎ होते हैं। इन सब से हमें सावधान रहना चाहिए ताकि हमें यह बीमारियां ना हो सके। सीएचसी म्योरपुर से ही आए डॉ आत्म प्रकाश शील और हेल्थ काउंसलर इंदु ने भी शिविर में मौजूद ग्रामीण पुरुषों एवं महिलाओं को इस संबंध में जागरूक किया। कार्यक्रम के पश्चात महिलाओं को सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया। इस मौके पर सीएसआर विभाग की निवेदिता मुखर्जी, डॉ एके चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर : दिनेश दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.