नाग पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर भगत के द्वारा सांपों का करवत दिखाया गया।

समस्तीपुर : शिवाजी नगर नाग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भगत के द्वारा विभिन्न प्रकार की सांपों का करतब दिखाया गया। प्रखंड के शिवराम, कांकर, मल्ही पाकड़, कोल हट्टा, सरहीला, करियन, गाय घाट, वाघोपुर, मधुरापुर,शिवरामा डीह सहित अन्य स्थानों पर नाग पंचमी के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। पौराणिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं के द्वारा नाग पंचमी के अवसर पर विभिन्न बिषहारा स्थान में श्रद्धालुओं के द्वारा दूध,धान की लावा, पान प्रसाद,झांप एवं बलि प्रदान की जाती है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस तरह की कार्य करने से उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति पूरे साल भर तक सर्पदंश का शिकार नहीं होते हैं तथा उनकी मुरादे पूरी होती है।

उक्त सभी स्थानों पर भगत द्वारा विभिन्न प्रकार की सर्पों की कर्तव्य देखने के लिए मेला में भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर बाजार एवं चौक चौराहों पर 1 दिन पूर्व से ही आम, कटहल विभिन्न प्रकार की फलों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रही। इस अवसर पर विभिन्न नाग पंचमी मेला समिति के द्वारा लोक धुनों पर आधारित आल्हा रुदल सहित अन्य नाटकों की प्रस्तुति की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। भारी बारिश के बावजूद भी नाग पंचमी के अवसर पर बिसहारा देवता को की पूजा अर्चना के लिए लोगों का भी उमड़ा रहा।

रिपोर्टर: नीरज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.